#कोविड_19 #अवेयरनेस_रेली

दिनांक 29.6.2020 को #चाइल्ड_लाइन_अजमेर #1098 #कोलाब_टीम संचालनः #राजस्थान_महिला_कल्याण_मण्डल_चाचियावास_ (अजमेर) के द्वारा #पुलिस_प्रशासन_अजमेर के द्वारा #कोविड_19 #अवेयरनेस_रेली का आयोजन किया गया जिसमें टीम के द्वारा भाग लिया गया रेली का आयोजन #पटेल_स्टेडियम से शुरू करते हुए #अलवर_गेट , #पुरानी_मण्डी , #दरगाह , #मदार_गेट , #पड़ाव , #केसरगंज आदि क्षेत्रों तक किया गया जिसमें सम्बंधित क्षेत्रों के लोगों के द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया ।